अंग्रेजी माध्यम की आवश्यकता क्यों है?

आज के इस आधुनिक युग में अंग्रेज़्ाी भाषा का ज्ञान बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस कम्प्यूटर युग में अंग्रेज़्ाी भाषा के ज्ञान के बिना आदमी अधूरा है। इसलिए प्रारम्भ से ही इस अंग्रेज़्ाी भाषा का ज्ञान कराये जाने का विचार है। इस संस्था का मानना है कि गांवों में जो स्कूल स्थित हंै उनमें भी शिक्षा का वही स्तर होना चाहिए जो दिल्ली इत्यादि के सर्वोत्तम स्कूलों में है, जिसकी हम पूरी व्यवस्था कर रहे हंै ।

हमारा उद्देश्य उच्चतम स्तर की शिक्षा हेै

जैसा कि हम सभी लोगों का मानना है कि आवागमन के साधनों, टी0वी0 इत्यादि और सबसे अधिक इंटरनेट के उपयोग से दुनिया सिमट कर बहुत छोटी हो गई है। आज के इस युग में आधुनिक मनुष्य को पूरे संसार को अपना कार्यक्षेत्र समझने में अधिक परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारे स्कूल का उद्देश्य भी विद्याथर््िायों को एक विश्व मानव के रूप में बनाने का है ताकि इस संस्था से ज्ञान प्राप्त करने के उपरान्त वे अपने प्रयोगात्मक मस्तिष्क से देश तथा स्कूल का नाम रोशन कर गौरवान्वित करें।

हमारी कोशिश

हमारी कोशिश है कि टेªंड शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा पाठ्यक्रम की तैयारी एक अत्याधुनिक तरीके से बच्चो को कराई जायेगी। साथ ही साथ आॅडियो-वीडियो के माध्यम से दर्शाया या सुनाया जायेगा, जिसे बच्चे बड़े मनोरंजक तरीके से याद कर सकते हंै और हम लोगों का उद्देश्य यह भी है कि इस प्रकार हम लोग पाठ्यक्रम को अधिक से अधिक रोचक और आसान तरीके से प्रस्तुत करने का विचार कर रहे हंै।

ग्रामीण छात्रायें जिनको पढ़ाई में रूचि तो है पर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पढ़ाई में पिछड़ रही हैं। उनके लिए इस संस्था ने निश्चय किया है कि वे छात्रायें अधिक से अधिक स्कूल में प्रवेश लें तथा उनको निश्चित रूप से एक विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी। हम लोगों का यह भी मानना है कि पूर्ण विकास के लिए बचपन से ही लड़के और लड़कियों को साथ-साथ चलना चाहिए। उनको अलग-अलग रखने से सर्वांगीण विकास कठिन हो जाता है।

इस आशा और उम्मीद के साथ कि हम हों कामयाबः

“अन्जाम उसके हाथ है आगाज़् करके देख भीगे हुए परों से परवाज़् करके देख।"