
Dr. B.R. Ambedkar Jayanti Celebration
May 5, 2014
Kindergarten Annual Sports Day
March 12, 2025मिलान फाउंडेशन एक गैर- लाभकारी, सामाजिक संगठन है जो 12 वर्ष से 18 वर्ष की किशोरियों के साथ काम करता है | मिलान फाउंडेशन “गर्लआइकॉन कार्यक्रम” के माध्यम से वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में 140 किशोरियों की क्षमता वर्धन हेतु कार्यरत है। यह गर्ल आइकॉन अपने समुदाय में अन्य 20 लड़कियों के ग्रुप के साथ सामाजिक बदलाव के लिए प्रयासरत हैं| सामूहिक रूप से यह 140 गर्ल आइकॉन कुल 2400 किशोरियों का नेत्तृव कर रही हैं तथा साथ ही साथ यह अपने समुदाय में सोशल एक्शन प्रोजेक्ट के माध्यम से भी किशोरियों और महिलाओं के विभिन्न मुददों पर समुदाय में जागरूकता भी फैलाती हैं | गर्लआइकॉन अपने समूह के साथ मिलकर लगातार अपने समुदाय को समान और समावेशी समुदाय बनाने की ओर अग्रसर हैं तथा इन्होने सामूहिक रूप से ड्राप-आउट गर्ल्स को वापस स्कूलों में दाखिला करवाया है, बाल विवाह रुकवाए हैं, लिंग भेदभाव के खिलाफ भी आवाज़ उठाई है तथा अपने समुदाय के लोगों में किशोरियों से जुड़े मुद्दे जैसे शिक्षा का महत्व, माहवारी के दौरान स्वास्थ्य एवं स्वछता प्रबंधन आदि पर जागरूक करने का कार्य किया है। इसी क्रम में धामपुर शुगर मिल्स के चेयरमैन श्री विजय कुमार गोयल व उपाध्यक्ष श्रीमति मोनिका शर्मा के सहयोग से धामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर एवं बुलंदशहर से कुल 32 गर्ल आइकॉन का चयन किया गया। एक वर्ष इन किशोरियों को ऑनलाइन माध्यम से किशोरियों के जीवन को प्रभावित करने वाले कुल 24 विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया एवं इन किशोरियों ने अपने समुदाय के अन्य किशोरियों को पीअर मीटिंग्स के द्वारा प्रशिक्षित किया। एक वर्ष के सफलता पूर्ण कार्यक्रम के बाद ये सभी किशोरियां गर्ल आइकॉन एलुमनाई नेटवर्क का हिस्सा बन गई हैं. आज दिनाँक 07 मई 2022 को मिलान फाउंडेशन के द्वारा Girl Icon के लिए ‘COHORT -2021’ का आयोजन अकेडमी ऑफ मॉडर्न लर्निंग स्कूल गुन्नौर में किया गया,जिसमें गुन्नौर के उपजिलाधिकारी महोदय श्री रामकेश धामा व क्षेत्राधिकारी ,गुन्नौर श्री देवेंद्र कुमार शर्मा के साथ धामपुर शुगर मिल रजपुरा की ओर से यूनिट हेड श्री रणधीर सिंह ,कारखाना प्रबंधक श्री राजन कुमार दीक्षित ,प्रधानाचार्य मोहित शर्मा ,श्री फैज़ान ,तृप्ति ,रोहित आदि उपस्थित रहे I