हमारा चिन्ह क्या बतलाता है
हमारे स्कूल के चिन्ह (logo) से स्पष्ट होता है की एक छोटे से सेब के नीचे गिरने पर न्यूटन जैसे महान शख्स ने इतनी बड़ी खोज कर डाली क्योंकि उसने अपने दायें भाग के मस्तिष्क से काम लिया और बाएं मस्तिष्क की सहायता से उस पर अमल किया और दुनिया को सिद्ध करके दिखा दिया | इसी प्रकार बच्चों के मस्तिष्क के दोनों भागों का समावेश करना ही इस चिन्ह का मतलब है |
हमें कर्म के साथ-साथ स्वछन्दता भी देखनी है ताकि मस्तिष्क के दोनों भागों का बराबर से इस्तेमाल किया जा सके | उल्लेखनीय है कि "it is not given to moral to command success, we'll do more we'll deserve it." कहा गया है कि प्रभु/खुदा ने मनुष्य को वह शक्ति प्रदान नहीं कि है कि सफलता उसको मिल ही जाये, परन्तु अपने कर्म ने लगातार प्रयासरत रहने से उनको सफलता का मार्ग मिल ही जाता है|
उदाहरणार्थ "कर्मन्यावाधिकारास्ते मां फलेसु कदाचानन" ऐसा ही एक उदहारण प्रचलित है कि "खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है"