हमारे स्कूल का मुख्य उद्देश्य
हमारे देश के संविधान का सबसे महत्वपूर्ण सिद्दांत है कि हमारे किसी भी देशवासी, चाहे वह किसी भी मजहब का हो, स्त्री हो या पुरुष किसी भी प्रान्त का हो, में कदापि भेदभाव नहीं होना चाहिए | प्राचीन रीति रिवाजो और परम्पराओं के कारण हमारे देश में अनेक प्रकार के भेदभाव उत्पन्न हो गए थे और उन्होंने बड़ी गहरे में अपनी जड़े मजबूत कर ली थी, परन्तु आज के इस युग में ये सब बातें बहुत छोटी हो गयी है|
हमारा प्रयास होगा कि इस संस्था के माध्यम से कोई भी भेदभाव उत्पन्न न होने पाए | व्यक्तिविशेष, धर्मवाद, जातिवाद इत्यादि भावना लेस मात्र भी किसी भी रूप में न आये | इस विषय में हम लोग बहुत जागरूकता से प्रयत्न करेंगे, क्योंकि शिक्षा का मंदिर सब के लिए बराबर है | इस संस्था का मूल मंत्र भी यही है कि ज्ञान का विकास करना जिसकी रोशनी देश के कोने कोने में प्रकाशमय हो|
हमारा मानना है कि अभी कुछ स्कूलों में शिक्षा conventional तरीके से चल रही है परन्तु यह संस्था उससे कुछ हट कर प्रयास करने के लिए कटिबद्ध है|
इस संस्था ने शिक्षा के मामले में जो सबसे अच्छी कंपनी है उससे सह्कायता collaboration किया है| इस कंपनी ने प्री-नर्सरी से १२वी कक्षा तक के सब विषयों पर शिक्षा देने के लिए करीब ३० हजार माडुल्स तैयार किये है| इन माडूल्स को कक्षा में कंप्यूटर के माध्यम से एक interactive screen पर्दे पर प्रोजेक्ट किया जायेगा| सारा पाठ रेकॉर्डेड साउंड के माध्यम से सुनाया व दर्शाया जायेगा जो बहुत ही रोचक तरीके से बच्चो का ज्ञान वर्धन करेगा जिससे बच्चों में प्रयागोतामक शैली की तरफ रूचि बढेगी|